Close

दुर्ग में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामला : अधिवक्ता संघ ने आरोपी चाचा सोमेश यादव की पैरवी नहीं करने का लिया निर्णय, यादव समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

दुर्ग। दुर्ग में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोपी सोमेश यादव के खिलाफ एक ओर जहां अधिवक्ता संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए उसके केस की पैरवी से इनकार कर दिया वहीं दूसरी ओर यादव समाज सहित हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।



दुर्ग अधिवक्ता संघ ने एकमत होकर आरोपी की ओर से किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता ना देने की शपथ ली है। यह निर्णय अधिवक्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी और समाज के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। प्रदर्शन के दौरान आरोपी को फांसी की सज़ा देने और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग जोरशोर से उठी। मोहन नगर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए और उनके खिलाफ भी प्रदर्शन हुआ।

इस विरोध प्रदर्शन में दुष्कर्म पीड़िता की मां और परिजन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग शामिल हुए। लोग हाथों में तख्तियां लेकर न्याय की मांग कर रहे थे और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे थे। इस दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है, और अब जनता केवल न्याय की मांग कर रही है सिर्फ और सिर्फ फांसी।

 

scroll to top