Close

मनेन्द्रगढ़ : अमृतधारा में डूबने से हल्दीबाड़ी माइंस के 2 अधिकारियों की मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे जलप्रपात

Advertisement Carousel

मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ स्थित अमृतधारा जलप्रपात में सोमवार को दो अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारी दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जलप्रपात पहुंचे थे, जहां वे हादसे का शिकार हो गए।



मृतकों की पहचान हल्दीबाड़ी माइंस में अंडर मैनेजर के रूप में कार्यरत होने के रूप में हुई है। दोनों अधिकारी जलप्रपात में नहाने के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे वे डूब गए।रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही नागपुर चौकी से अपनी टीम भेज दी है, जो मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिकनिक मनाने आए इन दोनों अधिकारियों के दोस्तों ने पानी में उनके डूबने की जानकारी दी, और त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। नागपुर चौकी पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

बता दें कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में अमृत धारा जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। यहां अक्सर पिकनिक मनाने लोग आते हैं, कुछ दिनों पहले एक 24 साल के युवक की मौत हो गई थी। यहां अमृतधारा जलप्रताप में एक युवक अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया, इस दौरान गहरे पानी के बीचो-बीच वो चला गया और पानी में डूब गया, पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

 

scroll to top