Close

कोरबा में चोरी की बड़ी वारदात: परिवार सोता रहा , इधर चोर उड़ा ले गये नकदी समेत 10 लाख के गहने

Advertisement Carousel

कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना इलाके के एमपी नगर क्षेत्र में बीती रात एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मकान में धावा बोला। चोरों ने करीब 10 लाख रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए सामान में 50 हजार रुपये नकद, सोने, चांदी और हीरे के जेवरात शामिल हैं।
घटना एमपी नगर के एमआईजी 1/139 नंबर मकान की है, जहां आधी रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह घरवालों को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।



सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिनमें दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस चोरी की इस घटना की तफ्तीश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

scroll to top