#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के इस जिला कलेक्ट्रेट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, ईमेल से मिली धमकी

Advertisement Carousel

कवर्धा। कवर्धा कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार्यालय को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी मिली।कश्मीर से धमकी भरा मेल आने की सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ-साथ पुलिस टीम पहुंच गई है. डॉग स्क्वाड परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटा है.



धमकी-भरे मेल पर कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. इसमें जांच की जा रही है. वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है. मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है.