रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का रुख बदला हुआ है। लगातार मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव जारी है। कहीं सूरज की तपिश तो कहीं बारिश की बौछार देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में दिन भर धूप के बाद शाम को बूंदाबांदी हुई। दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी हुई है और आज भी प्रदेश के कई स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी। आज राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री और रात में 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
बता दें कि, बीते शुक्रवार को बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। जिस वजह से प्रदेश के कई जिलो में कहीं बारिश तो कहीं धूप होगी।