Close

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत फ्रांस से ला रहा 26 घातक Rafale-M जेट, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत अब रणनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बड़ा जवाब देने की तैयारी में है। जहां एक तरफ केंद्र सरकार आतंक के संरक्षकों को चेतावनी दे रही है, वहीं दूसरी ओर समुद्री ताकत को और मजबूत करने के लिए भारत और फ्रांस के बीच एक ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर सहमति बनने जा रही है। भारतीय नौसेना को जल्द ही 26 अत्याधुनिक राफेल मरीन (Rafale-M) फाइटर जेट मिलने वाले हैं, जो दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी साबित होंगे।



भारतीय नौसेना को मिलेंगे 26 घातक राफेल-एम जेट, INS विक्रांत और विक्रमादित्य पर होगी तैनाती
सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच होने जा रहा यह रक्षा सौदा लगभग ₹63,000 करोड़ का होगा, जिसके तहत 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर ट्रेनिंग वर्जन वाले राफेल-एम फाइटर जेट भारत को मिलेंगे। इन विमानों को खासतौर पर भारतीय विमानवाहक पोत INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा, जिससे नौसेना की स्ट्राइक कैपेसिटी समुद्र से हवा तक कई गुना बढ़ जाएगी।

CCS की मंजूरी से मिली हरी झंडी, भारत ने दिखाई निर्णायक तैयारी
इस मेगा डील को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने इसी महीने मंजूरी दी थी। इसके बाद सोमवार को रक्षा मंत्रालय और फ्रांसीसी राजदूतों के बीच डील साइन होने की उम्मीद है। संभावना है कि इस समारोह में भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और फ्रांस की ओर से वर्चुअली रक्षा मंत्री भाग लेंगे।

पाकिस्तान और चीन के खिलाफ सटीक जवाब की तैयारी
पहलगाम में 22 जनवरी को हुए कायराना हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अब भारत ने सख्त संकेत दिए हैं कि कूटनीतिक ही नहीं, सैन्य मोर्चे पर भी जवाब दिया जाएगा। इसके संकेत INS सूरत से हुई मिसाइल टेस्टिंग और अब राफेल-एम सौदे से साफ झलकते हैं।

इंडो-पैसिफिक में भारत की पकड़ होगी और मजबूत
राफेल मरीन फाइटर जेट्स की तैनाती भारत को खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक बड़ी सैन्य शक्ति के रूप में स्थापित करेगी, जहां चीन की मौजूदगी लगातार चुनौती बन रही है।
इन जेट्स की मदद से भारत अपनी समुद्री सीमाओं को और बेहतर तरीके से सुरक्षित रख पाएगा, साथ ही जरूरत पड़ने पर एयर-सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विकल्पों को अंजाम देने में भी पूरी तरह सक्षम रहेगा।

भारत का संदेश स्पष्ट – अब हर हमले का होगा जवाब, वो भी दुगुनी ताकत से
भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकी हमलों को सहना नहीं, बल्कि जवाब देना उसकी नीति होगी। राफेल-एम जैसे अत्याधुनिक हथियार सिस्टम से लैस होकर भारत समुद्र, आकाश और जमीन-तीनों मोर्चों पर जवाब देने के लिए तैयार है।

 

scroll to top