रायपुर।आज यानी बुधवार 30 अप्रैल को साय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज 11:30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में आयोजित होगी। सीएम विष्णुदेव साय इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आज होने वाले साय कैबिनेट में बीजापुर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन समेत प्रदेश के अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। आज होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।
