Close

पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, डर के साये में घरों को छोड़कर भागे लोग, जानिए क्या है वजह?

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़ । पाकिस्तान और इंडोनेशिया में बुधवार रात और गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पाकिस्तान में बुधवार रात 9 बजकर 58 मिनट पर तेज भूकंप आया जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भाग निकले। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।



अभी पाकिस्तान में भूकंप का डर थमा भी नहीं था कि गुरुवार सुबह इंडोनेशिया में भी धरती कांप उठी। अर्थक्वेक अलर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर 4.10 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिशा में 278 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सुबह-सुबह आए इन झटकों ने इंडोनेशिया के लोगों को भी जगा दिया और वे भी अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकल आए।

 

राहत की बात यह रही कि दोनों ही देशों से अभी तक किसी तरह के बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। हालांकि एक के बाद एक आए इन भूकंपों ने लोगों को प्रकृति की अप्रत्याशित शक्ति का एहसास करा दिया है। पाकिस्तान और इंडोनेशिया दोनों ही देशों में लोग अभी भी सतर्क हैं और भूकंप के बाद की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यम तीव्रता के भूकंप भी लोगों के मन में डर और अनिश्चितता पैदा कर सकते हैं। दोनों देशों की सरकारें और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

 

scroll to top