रायपुर-फिल्म RRR के ऑस्कर विनिंग नाटू-नाटू सॉन्ग की तर्ज पर अब बोरे-बासी सॉन्ग बनाया गया है। इस गीत को छत्तीसगढ़ी में तैयार किया गया है। जिसे मजदूर दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। लॉन्चिंग के कुछ ही देर में सोशल मीडिया में लाखों लोग इस गाने को देख चुके हैं। गाने के बोल हैं..प्याज मिर्चा संग पताल चटनी में दबा के खाबो बासी.. बासी..बासी…बोरे बासी। बोरे-बासी, ऐसा भोजन है, जिसे छत्तीसगढ़ के लोग काफी पसंद करते हैं। इसे सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना गया है। पिछले साल तो मुख्यमंत्री ने मजदूर दिवस यानी 1 मई के दिन खासतौर पर इसे खाने की अपील भी की थी। जिसके बाद प्रदेश में बोरे-बासी उत्सव मनाया गया था। इस गाने का निर्माण रायपुर के रहने वाले सुमित साहू ने किया है। सुमित पेशे से एक फिल्म निर्माता, डायरेक्टर और सिंगर हैं। सुमित ने बताया कि नए गाने बनाने से लेकर पुराने गानों का रीमेक कर नया टेस्ट देना उन्हें पसंद है। इसके पहले भी उन्होंने कोरोना वायरस के समय एक रैप सॉन्ग बनाया था, जो नेशनल लेवल पर फेमस हुआ।