Close

राजिम कुंभ कल्प मेला : मेलार्थी को मिल रहा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

० धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर राजिम कुंभ मेला विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी

राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है। इन स्टॉलों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी और उसके लाभ के अलावा अन्य जानकारी दी जा रही है। गरियाबंद जिला के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी और ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्टाल लगाया गया है। यहां पर बोरा, रस्सी और बांस की सहायता से बनाए गए विभिन्न घरेलू उपयोगी वस्तुए प्रदर्शिनी और बिक्री के लिए रखी गयी है। स्टॉल में दूसरी ओर खादी के बने कपड़े जैकेट, रेडिमेड कुर्ता, बंगाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

हस्तशिल्प विकास बोर्ड की स्टॉल लगी
हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद द्वारा बांस के बने सोफा, लैम्प, फाइल रेंक, मंदिर टे, लेटर बॉक्स, स्टूल चेयर, आईना फ्रेम, पेन स्टैण्ड, ब्रस हैण्डल, की हैण्डल के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षित करने बांस की वस्तुएं की स्टॉल लगाई गई है।

scroll to top