जीवन एस साहू
गरियाबंद। पीएमजीएसवाई विभाग के कार्य पालन अभियंता की सुस्ती के चलते ट्राईबल ब्लॉक के हजारों लोगों को सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्षों पहले स्वीकृत पीएम जनमन योजना के तहत जिला अंतर्गत करीब 31नई सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिससे सुदूर ग्रामीण अंचल की पिछड़ी जन जातियों सहित तमाम वर्ग के निवासियों को पक्की सड़क मिल सके, किन्तु सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठकर सड़क निर्माण में प्रगति की कल्पना कर रहे हैं।
विदित हो कि ट्राईबल ब्लॉक के आदिवासियों के अलावा विषेश पिछड़ी जनजाति के आवागमन में सहुलियत के लिये केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये जारी कर पीएम जन मन योजना अंतर्गत महीनों पहले छुरा फिंगेश्वर और मैनपुर ब्लॉक में सड़क की स्वीकृति दी गई, लेकिन विभागीय कार्यपालन अभियंता के उदासीन रवैय्ये के कारण आज तक एक भी सड़क जमीन पर बनकर तैयार नही हो पायी है और ना ही सड़क निर्माण में कोई प्रगति देखने को मिल रही है।
जिसे देख आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो में नाराजगी व्याप्त है तभी विभागीय प्रमुख पर कार्यालय में बैठे बैठे कुर्सी तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं जानकारी अनुसार जिला के ट्राईवल ब्लॉक छुरा में 17 और मैनपुर में 13 एवं फिंगेश्वर में 1 सड़क,पीएम जन मन योजना अंतर्गत बरसात से पहले सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृति के बाद खानापूर्ति करते हुये मिट्टी वर्क तो कर लिया गया किन्तु बाकी का काम कई सड़कों में शुरू नही हो पाया है, जिसका कारण बारिश का मौसम बताया जाता रहा, अब ये की बारिश बरस भी गई और फिर बरसने को है लेकिन पीएम जनमन के तहत स्वीकृत सड़कों के निर्माण में कोई खास प्रगति नहीं देखने को मिल रही।
सबसे अधिक लापरवाही मैनपुर ब्लॉक में देखी जा सकती है, इस ब्लॉक के गोहरापदर उसरीजोर और बुर्जाबहाल की सड़क निर्माण में पूरी लापरवाही बरतने की बात ग्रामीण कहते सुनते हैं, जिसे देखकर लगता भी है कि पीएमजीएसवाई विभाग के ईई ठेकेदार पर मेहरबान रहे हैं, इसीलिए सड़क निर्माण की पूर्णता और प्रगति पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजाति के लोंगों को पक्की सड़क के लिये और लंबा इंतजार करना पड़ेगा
केंद्रीय मंत्री से शिकायत की तैयारी
जिस तरह सड़क निर्माण में विभागीय प्रमुख के साथ साथ एसडीओ इंजीनियर लापरवाही बरत रहे हैं उससे ब्लॉक के विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो में काफ़ी नाराजगी देखने को मिल रही है। विशेष पिछड़ी जन-जाती के प्रतिनिधि मंडल विभागीय कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर शिकायत दर्ज़ कराने और केंद्रीय मंत्री को भी पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं।
ट्राईबल ब्लॉक के कुछ जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाये और उसका लाभ मुख्यालय से दुर दराज रह रहे विशेष पिछड़ी जनजाति और आदिवासियो को मिल सकें, उन्हें विभागीय अधिकारियों से सड़क की प्रगति की उम्मीद बिल्कुल भी नही है, शायद यही वजह है कि मंत्री के दरबार में गुहार लगाने की दरकार होने की बात कही जा रही है।
मैनपुर और छुरा ब्लॉक के कई दूर दराज क्षेत्रों में जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है। वर्तमान स्तिथि में आवागमन के लिये बहुत ज्यादा मशक्कत करना पड़ रहा है , इस परिस्थिति से स्थानीय अधिकारी भी भली भांति अवगत हैं, किन्तु सड़क निर्माण में प्रगति लाने की वजह तेज बारिश बताते पल्ला झाड़ लिया जा रहा है ऐसे में पीएम जन मन के तहत् स्वीकृत सड़कों को पूरा होने में और लंबा समय होने की पूरी संभावना बताई जा रही है।