गरियाबंद। गरियाबंद जिले के जंगल में गश्त पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जवानों ने नक्सलियों को तुरंत जवाब दिया. भीषण गोलीबारी हुई और इसमें एक नक्सली ढेर हो गया है. मारा गए नक्सली की पहचान भी कर ली गई है. नक्सलियों का DVCM 8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु है. बताया जा रहा है कि गरियाबंद के जंगल में अब भी नक्सली छिपे हुए हैं. मारे गये नक्सली का शव व बरामद सामाग्रियों को जिला मुख्यालय वापसी उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृत नक्सली बस्तर डिवीजनल कमेटी का सक्रिय सदस्य था और बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई संगीन मामलों में वांछित था.
सर्चिंग पर निकली थी टीम
दरअसल शुक्रवार को शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम नियमित सर्चिंग पर निकली हुई थी. यहां नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. अचानक हुई फायरिंग से सर्चिंग दल चौंक गया, लेकिन जवानों ने पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से चली गोलियों के बीच एक वर्दीधारी नक्सली मौके पर ही मारा गया.