Close

15 मई तक नगर के प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर को हटाने का नोटिस : मंदिर समिति ने रखी ये मांग

 



० गरियाबंद के मध्य शहरी भाग से अतिक्रमण हटाने की तैयारी

गरियाबंद। लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग उपसंभाग क्रं. 01 पेंशन बाड़ा रायपुर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी के किलोमीट्रिक पॉइंट 61.800 से 66.000 के मध्य शहरी भाग से अनेक लोगों को अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया है।

इसी कड़ी में नगर के मध्य एन एच 130 सी के किनारे लगे हुये प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर का भी अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया है।

नगर के वरिष्ठ नागरिकों के अनुसार मंदिर लगभग 100 वर्षो पुराना है, मंदिर हटाये जाने से लोगों की आस्था और धार्मिक भावना आहत होगी।

इस मामले में शिव दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू सहित समिति के अन्य सदस्य सत्यप्रकाश मानिकपुरी, सोहन देवांगन, विजय कुमार साहू, केशव राम साहू , शिव कुमार सरसिहा आदि ने स्थानीय प्रशासन के समक्ष मांग रखी है कि हम नगर विकास कार्यों में सहयोग करेंगे, किन्तु मंदिर के पीछे पश्चिम दिशा की ओर रिक्त आबादी भूमि है ,जो की पहले भी मंदिर का भु-भाग रही है। उक्त जमीन मंदिर समिति को दी जाये।

वर्षो पूर्व इसी भु-भाग पर मंदिर समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, वर्तमान में इस आबादी जमीन पर थाना सीटी कोतवाली द्वारा काँटातार से घेरा कर लिया गया है। उक्त जमीन मंदिर समिति को दी जाये, जिसमें हम पुनः मंदिर निर्माण कर सकें।

बीच शहर राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा चौड़ीकरण

आपको बता दें कि नगर के बीच से गुजरती सड़क जिसे एन एच 130 सी के नाम से जाना जाता है, का चौड़ीकरण किया जाना है। ये चौड़ीकरण मजरकट्टा आईटीआई कालेज के पास किलोमीट्रिक पॉइंट 61/800 से न्यू सर्किट हाउस 6600 तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर का होगा, जिसकी लागत 43 करोड़ 20 लाख रुपये होगी।

scroll to top