Close

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान शहीद ,दो घायल

कुपवाड़ा। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को एक वाहन के खाई में गिरने से दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हालांकि सेना की ओर से देर शाम तक औपचारिक पुष्टि नहीं की गई थी।



सूत्रों के अनुसार, वाहन करनाह के टीटवाल इलाके में रेयाला मुरचाना रोड पर खाई में गिर गया। इस दौरान दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले आज ही के दिन जम्मू संभाग के मेंढर उपजिले के मनकोट तहसील के गांव घानी से मेंढर आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग मारे गए और 30 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

scroll to top