#प्रदेश

विधायक लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में मोहन मरकाम का भव्य स्वागत

Advertisement Carousel

० सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बोध सेमरा में दोनों सम्मिलित हुए विवाह समारोह में



नगरी / सिहावा ( राजेंद्र ठाकुर )। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम 5 मई को सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बोध सेमरा पहुंचे। सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में श्री मरकाम का सिहावा में भव्य स्वागत किया गया। श्री मरकाम कल दोपहर करीब 3 बजे सिहावा पहुंचे। वे सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बोध सेमरा गांव में अपने परिचित के घर विवाह समारोह में भी शामिल हुए। श्री मरकाम के साथ सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी लखनलाल ध्रुव भी विवाह समारोह में शामिल हुईं। डॉ लक्ष्मी ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ ही विवाह समारोह स्थल तक गईं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के स्वागत समारोह और बोध सेमरा के वैवाहिक कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मुखिया लखन लाल जी , वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अमृत नाग, राम भरोसा साहू, भूषण साहू, रूद्र प्रताप नाग, राजेंद्र सोनी, टेश्वर ध्रुव, भरत लहरे, किशन गजेंद्र ,महेंद्र धेनु सेवक, आसिफ खान उपस्थित थे।