Close

Mock drill : : सायरन बजने के साथ देश में हुआ ब्लैकआउट ,देश भर के अलग-अलग इलाकों में बिजली आपूर्ति हुई बंद

Advertisement Carousel

 



नई दिल्ली। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की ओर से आंतकियों के ठिकाने पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद गृह मंत्रालय आज देशभर के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (Mock Drill In India) करवा रहा है। कुछ राज्यों में ड्रिल 4 बजे शुरू हो चुकी है। वहीं कई अन्य राज्यों में 7 और 7.30 बजे होगा। इसके अलावा भी अलग अलग वक्त पर ड्रिल का आयोजन होगा।

इस अभ्यास का मकसद है आपातकालीन हालात में तैयारियों को परखना और मजबूत करना। इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाली सायरन, बंकरों और खाइयों को फिर से तैयार करना, और क्रैश-ब्लैकआउट प्रोटोकॉल की जांच शामिल है। इसके अलावा, निकासी की प्रक्रिया, आश्रय स्थलों की तैयारियां, और संचार व्यवस्था को भी परखा जाएगा।
गृह मंत्रालय के आदेश के तहत गुजरात में भी हुआ ब्लैकआउट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ब्लैकआउट

प्रयागराज और लखनऊ में भी ब्लैकआउट

पटना में हुआ ब्लैकआउट, बिस्कोमान भवन से दिखा ये नजारा, सीएम-गर्वनर हाउस भी अंधेरे में

दिल्ली में 8 बजे से 15 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट
आज 8:00 से 8:15 बजे तक नई दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। एनडीएमसी ने ब्लैकआउट की जानकारी देते हुए कहा, “आज 8:00 से 8:15 बजे तक नई दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बिजली काटी जाएगी। यह नागरिक अभ्यास के तहत होगा। सभी निवासियों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें और स्थिति को सहन करें।”

scroll to top