Close

Breaking CG Board Result :10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी ,10वीं में इशिका बाला और नमन ने मारी बाजी, 12वीं में अखिल सेन ने हासिल किया प्रथम स्थान

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। बता दें कि इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में इशिका बाला तो वहीं, 12वीं में अखिल सेन ने प्रथम स्थान हासिल किया है।10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुटिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बतादें कि, दोनों ने 600 में 595 अंक हासिल किए हैं। शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट CGBSE.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

5.71 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन में ‘परीक्षा परिणाम 2025’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2025′ या ‘CGBSE Higher Secondary Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट लें।

 

scroll to top