Close

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया

जयपुर-सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले का पासा एक फ्री हिट ने पलट दिया, जो संदीप शर्मा की नो बॉल पर हैदराबाद को हैदराबाद को बोनस के रूप में मिली। दरअसल, हैदराबाद को आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे, तभी संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल नो फेंक दी। ऐसे में अब्दुल समय कैच होने के बाद भी आउट नहीं हुए। यहां अंपायर ने नो बॉल का इशारा दिया। अब टीम को एक बॉल पर 4 रन बनाने थे, जिसे अब्दुल समद ने छक्का जमाते हुए बनाया।हैदराबाद ने पहली बार 200+ का स्कोर चेज किया है। टीम ने इतना बड़ा स्कोर चेज करते हुए 11 मुकाबले गंवाए हैं।इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए शेष सभी मुकाबले जीतने होंगे। हैदराबाद की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। टीम के खाते में 8 अंक हैं।जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए। 215 रनों का टारगेट हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।दोनों ही टीमों की शुरुआत अच्छी रही। पहले राजस्थान की गेंदबाजी में ज्यादा दमखम दिखा, लेकिन मेजबान गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में खूब रन लुटाए।पहले खेलने उतरे राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 35, जोस बटलर ने 95 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 66 रन बनाए। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसेन को एक-एक विकेट मिला।जवाबी पारी में अनमोलप्रीत सिंह (33 रन) और अभिषेक शर्मा (55 रन) ने हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई। मिडिल ऑर्डर पर राहुल त्रिपाठी ने 47 का योगदान दिया। फिर हेनरिक क्लासेन ने 12 बॉल पर 26 और ग्लेन फिलिप्स ने 7 बॉल पर 25 रन बनाते हुए अपनी टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया। बचा हुआ काम अब्दुल समद की 7 बॉल पर 17 रनों की पारी ने कर दिया। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट झटके, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्चिन को एक-एक विकेट मिला।

scroll to top