Close

भारत-पाक तनाव : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा – ‘हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं’

न्यूयॉर्क। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका ऐसे किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन वह दोनों परमाणु शक्तियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।



अमेरिकी राष्ट्रपति वेंस ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को एक साक्षात्कार में इस बात पर चिंता जताई कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले। वेंस से जब इस बारे में पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है। इस पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए।

भारत को पाकिस्तान से कुछ शिकायतें
उपराष्ट्रपति वेंस ने आगे कहा कि भारत को पाकिस्तान से कुछ शिकायतें हैं। पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है। हम दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, लेकिन हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका का युद्ध को नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।

भारत-पाकिस्तान को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता अमेरिका
वेंस ने आगे कहा कि अमेरिका भारतीयों और पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। हालांकि, वेंस ने इस बात पर चिंता जताई कि दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय युद्ध कहीं परमाणु संघर्ष में न बदल जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से यह विनाशकारी होगा। हालांकि, वेंस ने यह भी उम्मीद जताई कि ऐसा नहीं होने वाला है।

ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की पेशकश की
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान अब एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर दें। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के सवाल पर ट्रंप ने कहा, यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करता हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मैं उन्हें संघर्ष को हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने जैसे को जैसा जवाब दिया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं।

scroll to top