रायपुर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय भवन में क्रेडा के शासी निकाय की 43वी. बैठक भूपेन्द्र सवन्नी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्रेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनायें एवं आगामी योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इसके अंतर्गत अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित संयंत्रों एवं परियोजनाओं हेतु वर्ष 2025-26 के लिये अनुदान की दरो का अनुमोदन, क्रेडा के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लेखों का अनुमोदन, क्रेडा द्वारा स्थापित किये जा रहे संयंत्रों के सतत् संचालन एवं रख-रखाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निविदा अंतर्गत प्रत्येक कार्य की 10 प्रतिशत राशि सुरक्षा निधि के रूप में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण विकास एवं सार्वजनिक लाभ की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुमोदन किया गया।
कृषकों को सिंचाई व्यवस्था उयपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट ’बी’ अंतर्गत 20000 नग सिंचाई पम्पों की स्थापना हेतु राज्यांश की राशि का प्रावधान अनुपूरक बजट में करने का प्रस्ताव, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत ग्राम-घिरगौली, तहसील छुईखदान में स्थित शासकीय बंजर भूमि में सोलर पार्क विकसित किये जाने के प्रस्ताव, अटल नगर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्थित सभी शासकीय भवनों को ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से विद्युतीकृत किये जाने तथा क्रेडा के नवीन कार्यालय भवन के निर्माण हेतु आवश्यक राशि की स्वीकृति के संबंध में प्रस्तुत प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक के अंत में क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा क्रेडा द्वारा संचालित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने एवं कुशल क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा, शासन के विभिन्न विभागों के सचिव व उप सचिव स्तर के अधिकारीगण एवं क्रेडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।