Close

सुबह-सुबह कांपी धरती: भूकंप के झटके से दहशत में आए लोग, घरों से निकले बाहर

Advertisement Carousel

 



दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा में शनिवार सुबह अचानक धरती कांप उठी। सुबह 8:05 बजे आए भूकंप के झटकों ने लोगों को चौंका दिया। घरों और ऑफिस की दीवारों में कंपन महसूस होने पर कई लोग डर के मारे बाहर निकल आए। हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई और इसका एपिसेंटर नोएडा से 72 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था। झटकों की गहराई 10 किलोमीटर रही, जिससे कंपन सतह पर हल्के से मध्यम दर्जे का रहा।

नोएडा में दूसरी बार महसूस हुए झटके
हाल के महीनों में यह नोएडा में दूसरा भूकंप है जिसने लोगों को सतर्क कर दिया है। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों में इमारतें और घरेलू सामान हिलते नजर आए, लेकिन दहशत जैसी कोई बड़ी स्थिति नहीं बनी।

भूकंप का केंद्र हिमालयी क्षेत्र की ओर
विशेषज्ञों का मानना है कि यह भूकंप हिमालयी क्षेत्र से जुड़ा हो सकता है, जो भूकंपीय दृष्टिकोण से संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर सीस्मिक ज़ोन-4 में आता है, जहां समय-समय पर हल्के भूकंप आते रहते हैं।

पाकिस्तान भी रात में कांपा
इसी बीच, पाकिस्तान में भी शुक्रवार देर रात 1:44 बजे भूकंप के तेज़ झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। वहां भूकंप की तीव्रता 4.0 रही और इसका केंद्र 10 किमी की गहराई में था। यह झटका पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया।

 

scroll to top