Close

LIVE कर्नाटक विधानसभा चुनाव मतगणना : कांग्रेस को मिला पूर्ण बहुमत, डीके शिवकुमार एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। कर्नाटक विधानसभा के लिए 224 विधायकों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. बता दें कि अभी रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. वहीं, बीजेपी 75 सीटों पर आगे है. जबकि जेडीएस 25 पर आगे है और कांग्रेस 117 सीटों पर आगे है। डीके शिवकुमार एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते।
– चित्तापुर सीट से प्रियंक खरगे आगे कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे चित्तापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मणिकांत राठौड़ से 2,493 मतों से आगे हैं।



० दिल्ली और बेंगलुरु कांग्रेस कार्यालयों में जीत का जश्न जमकर हुआ शुरू…कार्यकर्ताओं ने और पार्टी नेताओं ने लगाए बधाई के होर्डिंग.. बेंगलुरु कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा को दिया जीत का श्रेय…राहुल गांधी को दी बधाई
० बेंगलुरु में कल कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक
० डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में शुमार

scroll to top