Close

बड़ी खबर : मोबाइल खोजने के लिए परलकोट जलाशय का पानी कराने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर निलंबित

कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने परलकोट जलाशय में गिरे मोबाइल खोजने के लिए बांध का पानी खाली कराने वाले फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही, जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में गिर गया था.

इसे खोजने के लिए कई हजार लीटर पानी खाली करा दिया था. इसे लेकर प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी.बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था. पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3 दिनों तक पम्प लगाकर पानी को खाली किया गया फिर गुरुवार जाकर सुबह फोन को निकाला गया था. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

scroll to top