#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में 5 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, रोहित यादव को पर्यटन, अंकित आनंद को मिला वाणिज्यिक कर विभाग

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी है। इस नए आदेश के तहत प्रदेश के महत्वपूर्ण विभागों में अनुभव और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए इन अधिकारियों की भूमिका को विस्तार दिया गया है।



2002 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रोहित यादव वर्तमान में ऊर्जा विभाग के सचिव हैं। उन्हें अब पर्यटन और संस्कृति विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। इससे पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

2003 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश चंपावत पहले से ही राजस्व और आपदा प्रबंधन तथा सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की कमान संभाल रहे हैं। अब उन्हें जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव हैं। अब वे वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी निभाएंगे। इससे राजस्व संग्रहण व्यवस्था और पारदर्शिता में सुधार की अपेक्षा है।

2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता गृह सचिव होने के साथ अब उन्हें खेल एवं युवा कल्याण तथा श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह खेल विकास और श्रमिक कल्याण के लिए अहम साबित हो सकता है।

2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कुमार को नया रायपुर विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। वे अपनी पूर्व जिम्मेदारियों को भी जारी रखेंगे। सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यह पद रिक्त हुआ था।