Close

सीएम साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक 18 जून को,मानसून सत्र की रणनीति पर हो सकती है चर्चा

Advertisement Carousel

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक मंत्रालय स्थित महानदी भवन में सुबह 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जाने की संभावना है, जिनमें किसानों के हित, शहीद अधिकारी के परिवार को न्याय और मानसून सत्र की रणनीति जैसे विषय शामिल हैं।



इस बार की कैबिनेट बैठक का एजेंडा खरीफ सीजन को केंद्र में रखकर तैयार किया जा सकता है। राज्य के किसानों को समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराने, सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा, और कृषि योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की संभावना है। खरीफ की शुरुआत से पहले उठाए गए ये कदम किसानों को बड़ी राहत प्रदान कर सकते हैं, साथ ही यह सरकार के कृषि क्षेत्र में गंभीरता और संवेदनशीलता को भी दर्शाएगा।

बैठक में एक भावनात्मक और जन-भावनाओं से जुड़ा प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है। हाल ही में सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरीपुंजे को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। यह निर्णय ना सिर्फ एक शहीद परिवार के लिए न्याय होगा, बल्कि राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण भी बन सकता है।

राज्य मंत्रिमंडल की यह बैठक आगामी विधानसभा मानसून सत्र की रणनीति तय करने के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है। इसमें सत्र की संभावित तारीखों, प्रस्तवित विधायिका एजेंडे और सरकारी प्राथमिकताओं पर मंथन किया जा सकता है। सरकार चाहती है कि मानसून सत्र के दौरान विकास, सुशासन और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से रखा जा सके, जिससे जनविश्वास और मजबूत हो।

 

scroll to top