Close

Ahmedabad Plane Crash: पुलिस ने विमान हादसे में दर्ज की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट, एजेंसियों ने शुरू की जांच

Advertisement Carousel

 



अहमदाबाद। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए बड़े विमान हादसे में 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे। अब अहमदाबाद पुलिस ने इस हादसे में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और कई एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट – बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से दोपहर में उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। जहां हादसा हुआ वो बीजे मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमबीबीएस छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों के आवासीय क्वार्टर हैं। हादसे में इन क्वार्टरों में रहने वाले कई डॉक्टर और छात्र भी मारे गए।

 

पुलिस रिपोर्ट में क्या कहा गया?
मेघाणी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:44 बजे पुलिस को हादसे और आग लगने की जानकारी मिली। जब दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, तो पता चला कि अधिकतर यात्री और चालक दल के सदस्य जलकर मौत के शिकार हो गए। सभी शवों को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।

इन एजेंसियों ने शुरू की जांच
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की टीमों ने भी शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक, ये टीमें किसी संभावित आतंकी या सुरक्षा खतरे के एंगल से भी जांच कर रही हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब फॉरेंसिक टीम को जिम्मेदारी
मामले में डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ध्रुमित गांधी ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है। अब यह स्थान फॉरेंसिक विशेषज्ञों और नागर विमानन अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

scroll to top