Close

बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों के 3 परिजनों को माओवादियों ने उतारा मौत के घाट,इलाके में दहशत का माहौल

Advertisement Carousel

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को जमकर पीटा भी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं इस वारदात के बाद से पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रीय हो गई है।



मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने 12 ग्रामीणों का अपहरण किया था। इसके बाद नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों को जमकर पीटा भी है। नक्सलियों ने जिन ग्रामीणों की हत्या की है उनकी पहचान सन्नू मोड़ीयम, जुन्गा मोड़ीयम, सोमा मंडावी के रूप में हुई है। मृतक जूंगू मोडियम और सोमा मोडियम आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश मोडियम के रिश्तेदार है और अनिल मांडवी का भाई CRPF,बस्तर बटालियन में पदस्थ है। इस घटना के बाद पूरे इलाके दहशत का माहौल है।

 

scroll to top