Close

पुरे छत्तीसगढ़ में पंहुचा मानसून: अधिकतर जिलों में बारिश शुरू,अगले 4 दिनों में होगी झमाझम बारिश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश हो गई है। राजधानी रायपुर समेत सरगुजा और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।



मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना है। बारिश के साथ-साथ गरज-चमक, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है, जिससे आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है।

पुरे प्रदेश में पंहुचा मानसून
सरगुजा और बस्तर संभाग के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। गोबरा नवापारा, गीदम, कुसमी और बिलाईगढ़ जैसे क्षेत्रों में 4 से 7 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई। वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लगातार बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मानसून अब इंदौर, पंचमढ़ी, अंबिकापुर, हजारीबाग और सुपौल तक पहुंच गया है। यह दिशा छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी बारिश का संकेत दे रही है। इसके साथ ही राज्य में बनने वाले चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दाब के क्षेत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में और अधिक वर्षा होने के आसार हैं।

 

scroll to top