Close

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट, अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर और आस-पास के इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को हल्की बारिश हो रही है। मंगलवार को भी रायपुर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई और बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में अंधड़ चलने और वज्रपात की भी संभावना जताई है।



मौसम विभाग ने 26 जून से प्रदेशभर में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बात करें राजधानी रायपुर की तो मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और दोपहर में बारिश भी हो सकती है। रायपुर के पंडरी, मोवा, दलदल सिवनी, मोहबा बाजार, शंकर नगर, तेलीबांधा समेत कई अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

सरगुजा और बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। इसके आलावा छत्तीसगढ़ के अन्य संभागों में भी मानसून मेहरबान है और अच्छी बारिश हो रही है।

scroll to top