सिहावा /नगरी। सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य सिहावा विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक में ग्राम वासियों एवं सामाजिक जनो की मांग को गंभीरता पूर्वक स्वीकार करते हुए चाहे सीसी रोड नाली निर्माण रंगमंच देव गुड़ी सामुदायिक भवन घोटूल एवं पुल पुलिया के निर्माण कार्यों का सिलसिला लगातार हो रहा है क्षेत्र के विकास में सिहावा विधायक महोदय द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है इसी तारतम्य में आज को सिहावा विधानसभा साकरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवागांव के अंतर्गत ग्राम खमनापारा समाज जनों के बीच पहुंचकर विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण डॉ लक्ष्मी लखन लाल जी ध्रुव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ‘
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को क्रमवार बताया गया एवं उपस्थित जनसमुदाय को कांग्रेस सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने अपील की एवं केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही अवसरवादीता एवं उनकी कुरीतियों को उपस्थित जनसमुदाय को बताया गया.
उक्त अवसर पर ग्राम प्रमुख ऋषि ओटी भगवान सिंह नेताम सिहावा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सलाहकार एवं पीसीसी मेंबर लखन लाल जी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे कैलाश बिशेन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजेंद्र सोनी गोंडवाना समाज के संरक्षक परदेसी राम कुंजाम दिलीप मरकाम जी उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज धनेश मरकाम मुड़ादार गोंडवाना समाज महामाई फरसिया लक्ष्मी नारायण मरकाम सोहन मरकाम प्रभुलाल नेताम जवाहर मरकाम भूपेंद्र कुंजाम मोतीलाल दिवाकर अमरू नेताम एवं ग्राम के वरिष्ठ जन माताएं युवा साथी ग्राम पंचायत के पंच गण उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।