Close

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो-ट्रेवलर हुए हादसे का शिकार, कई लोगों के लापता होने का अंदेशा

Advertisement Carousel

रुद्रप्रयाग .उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।



स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बस को घुमावदार मोड़ पर लड़खड़ाते हुए देखा और कुछ ही पलों में वह खाई में गिर गई। लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

बचाव कार्य में जुटी NDRF-SDRF की टीमें
हादसे की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना की गईं। नदी का तेज बहाव राहत कार्य को मुश्किल बना रहा है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

 

scroll to top