Close

अमलीपदर रथयात्रा में बोल कालिया के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 10 विधायक पहुचे

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद।तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र में रथयात्रा का पर्व आज शुक्रवार को पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया, रथयात्रा पर्व को लेकर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिरों में सुबह से ही महाप्रभु के सुखद दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अमलीपदर में भव्य रथयात्रा कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचे तो उनका मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित युवराज पांडेय द्वारा आत्मीयता से स्वागत किया गया, इस दौरान भूपेश बघेल ने प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना किया इस दौरान बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धु्व, कसडोल विधायक संदीप साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, भाटापारा विधायक इद्रकुमार साव, गुडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू, आलोक चन्द्राकर, सन्नी अग्रवाल, शैलेन्द्र साहू , जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम विशेष रूप उपस्थित थे और सभी विधायकों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना किया तथा कार्यक्रम में शामिल हुए।

मंदिर के पुजारी पंडित युवराज पांडेय द्वारा महाप्रभु को अपने कंधे में बिठाकर रथ में सवार करने निकले तो पुरा क्षेत्र का माहौल भाव विभोर हो गया लोग भक्ती में बोल कालिया के गननभेदी जयकारे लगाने लगे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा रथयात्रा में शामिल होकर महाप्रभु की रथ को खीचने का सौभाग्य प्राप्त किया इस दौरान गजामुंग की प्रसाद वितरण किया गया अमलीपदर में भगवान जगन्नाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना के बाद रथयात्रा पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया यहा आचार्य युवराज पांडेय द्वारा विशेष पुजा अर्चना किया गया रथयात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ सहित ओडिसा से हजारों की संख्या में लोग पहुचे चारो तरफ बोल कालिया बोल के जयकारे गुंज रहे हैं, यहा रथयात्रा के अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही ओडिसा के पुरी के तर्ज में 11 दिनों तक विभिन्न पुजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। वही मंदिर द्वार से रथ पहुचने तक हजारों श्रध्दालु बोल कालिया के जयकारों के भक्तिमय माहौल में झुम रहे हैं फिर भगवान जगन्नाथ को बाजार चौक में स्थित अस्थाई गुंडीचा मंदिर तक पहुचाया गया गुड़ीचा मंदिर पंडाल ओडिसा पुरी के गुंडीचा के तर्ज पर बना हुआ है।

scroll to top