Close

बस्तरवासी अब पुरी के लिए कर सकेंगे सीधी यात्रा, जगदलपुर से पुरी के लिए चलेगी गोंचा स्पेशल ट्रेन


Ad
R.O. No. 13250/32

रायपुर। बस्तरवासियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। जगदलपुर से ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी तक अब सीधी यात्रा संभव हो सकेगी। रेलवे द्वारा गोंचा महोत्सव के मद्देनज़र एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो 5 जुलाई को जगदलपुर से रवाना होगी और 7 जुलाई को पुरी से लौटेगी। इस नई सुविधा से श्रद्धालु आसानी से भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे।



रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन 5 जुलाई को सुबह 9 बजे जगदलपुर से पुरी के लिए रवाना होगी और रात 1:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 जुलाई की रात 12:45 बजे पुरी से छूटेगी और शाम 4:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यात्रा का यह सीधा और सुविधाजनक माध्यम विशेष रूप से गोंचा पर्व के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 4 स्लीपर कोच, 2 जनरल सेकंड क्लास, 2 सेकंड क्लास कोच और दिव्यांगजनों के लिए विशेष कोच शामिल हैं। यात्रियों को कम सामान लेकर चलने की अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने टिकट की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की है, लेकिन इसे सीधे जगदलपुर रेलवे स्टेशन से खरीदा जा सकेगा।

 

scroll to top