Close

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत की सच्चाई आई सामने ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा


Ad
R.O. No. 13250/32

 



मुंबई। “कांटा लगा गर्ल” के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने पूरे इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत ब्लड प्रेशर के अचानक गिरने और हार्ट अटैक आने से हुई। यह घटना 27 जून की रात हुई, जब शेफाली अपने घर पर सत्यनारायण पूजा के चलते व्रत पर थीं।

शेफाली की मौत की जांच में लगे कूपर अस्पताल के डॉक्टरों का मानना है कि उनकी मौत की वजह ब्लड प्रेशर में अचानक आई भारी गिरावट हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, शेफाली ने मौत से कुछ घंटों पहले एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था, जो वह कई वर्षों से एक डॉक्टर की सलाह पर नियमित रूप से लेती आ रही थीं। इस बार भी पूजा के बाद, जब उन्होंने व्रत तोड़ा और खाना खाया, तो कुछ ही देर में बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस वक्त उनके घर पर पति पराग त्यागी, मां, और कुछ करीबी परिजन मौजूद थे।

दवाओं की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
फॉरेंसिक टीम ने शेफाली के घर से कई तरह की दवाएं जब्त की हैं, जिनमें शामिल हैं:
-एंटी-एजिंग वायल्स
-विटामिन सप्लीमेंट्स
-गैस्ट्रिक दवाएं
अब इन दवाओं की लैब में गहन जांच की जा रही है कि क्या इनका कोई साइड इफेक्ट इस हादसे से जुड़ा हो सकता है।

लो बीपी से हो सकती है मौत?
अक्सर लोग हाई ब्लड प्रेशर को लेकर सतर्क रहते हैं, लेकिन लो ब्लड प्रेशर (Hypotension) को गंभीरता से नहीं लेते। नारायणा हेल्थ के एक ब्लॉग के मुताबिक, यदि किसी का बीपी 90/60 mmHg से भी नीचे चला जाए और समय पर इलाज न मिले, तो यह ऑर्गन फेलियर, ब्रेन डैमेज या दिल का दौरा जैसी स्थितियां उत्पन्न कर सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक, शेफाली कुछ एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थीं, जिनमें हार्मोनल असंतुलन पैदा करने की संभावना होती है। इसके अलावा, व्रत, पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) और भोजन में पोषण की कमी जैसी स्थितियां भी ब्लड प्रेशर को खतरनाक स्तर तक गिरा सकती हैं।

 

scroll to top