नेशनल न्यूज़। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं इस दर्द नाक हादसे की तस्वीर जिस किसी ने भी देखी वह अंदर से हिल गया. कोई उल्टियां करने लगा तो घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया।
रअसल, बस के अंदर से जली लाशें जब बाहर निकालकर हाईवे पर एक लाइन से रखीं गईं तो बेहद भयानक दृश्य देखने को मिला। कुछ आधी जली थीं तो कोई पूरी तरह से जल गई थीं तो किसी की बॉडी कंकाल बन गई थी।
पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई। बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 33 यात्रियों में से 25 की झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वे सुरक्षित हैं।