Close

अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में भूतपूर्व छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेश मिश्रा पूर्व आई ए एस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय शर्मा आई पी एस, डॉ जे. एल. भारद्वाज, डॉ. पी. आर. नायडू, डॉ. भरत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हनुमन्त यादव ने की साथ ही विभिन्न महाविद्यालय से प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे जिसमें विशेषकर प्रो. विनोद जोशी, डॉ पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. जे. एस. विर्दी , रवि भोई पत्रकार, डॉ. महिमा टोप्पो, डॉ. प्रितालाल, डॉ. अंशुमाला, डॉ. शशि किरण कुजूर, डॉ. भूमिराज पटेल, डॉ. कुसुम चन्द्राकर, डॉ. विनित साहू, डॉ. डोसन साहू, डॉ. वेदवती, डॉ. फिरोज सोनवानी साथ ही विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. रविन्द्र ब्रह्मे एवं अन्य शिक्षकगण डॉ बी. एल. सोनेकर, डॉ. अर्चना सेठी, डॉ. सुनील कुमेटी, डॉ. प्रगति कृष्णन एवं लगभग 80 भूतपूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



इस अवसर पर सभी ने अपनी दोस्तों और शिक्षकों के साथ बिताये हुए पल को याद कर हसें और हंसाने का अवसर दिया और प्रायः सभी ने यही कहा कि आज हम जो कुछ भी है वह इस संस्था और यहां के शिक्षकों के वजह से है। इसलिए कभी भी हमें अपनी इस संस्था और शिक्षकों को नहीं भूल सकते। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा विभाग के लिए पुस्तक और कम्प्यूटर देने की बात कही गयी। इस अवसर पर एलुमनी परिषद् का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रो. विनोद जोशी, उपाध्यक्ष डॉ जे. एस. विर्दी, महासचिव रवि भोई, सहसचिव डॉ. अंशुमाला, कोषाध्यक्ष सरित बरई को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

scroll to top