Close

कोंडागांव पुलिस ने 11 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर ठगों का किया भंडाफोड़, UP तक फैला था नेटवर्क


Ad
R.O. No. 13250/32

कोंडागांव। कोंडागाँव जिले की फरसगांव पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 11 राज्यों में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।इन आरोपियों ने करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। लंबे समय से इनकी तलाश चल रही थी और अब पुलिस ने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से इन्हें दबोच लिया।



जानें कैसे करते थे ठगी
फरसगांव थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम ने इस गिरोह के काम करने के पैटर्न का भी खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह चार लेयर में काम करता था। सबसे पहले म्यूल अकाउंट यानी आम लोगों के नाम से बैंक खाते खुलवाए जाते थे, फिर इन खातों को बिचौलियों द्वारा असली स्कैमर्स तक पहुंचाया जाता था।

बदले में खाताधारकों को मामूली पैसे देकर उनके डॉक्युमेंट और एटीएम (ATM), पासबुक, सिम कार्ड (SIM Card) तक ले लिए जाते थे। बाद में इन्हीं खातों से साइबर ठगी (CG Cyber Fraud) की रकम को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाता था।

ये साइबर ठगी का गैंग कई केस में लिप्त
फरसगांव थाने में दर्ज चार मामलों (अपराध क्रमांक 46/2025, 82/2025, 83/2025 और 84/2025) की जांच में सामने आया कि इन सभी केसों में एक ही तरीके से अपराध हुआ था और सभी एक ही साइबर गैंग (Cyber Gang) से जुड़े थे। पुलिस को एक आरोपी भावेश तारम से बड़ी जानकारी मिली, जो म्यूल अकाउंट का उपयोग करता था। उससे पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का नक्शा तैयार किया गया और टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

scroll to top