श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों में छह अमरनाथ यात्रियों की मौत हुई है। इसके बाद इस साल वार्षिक यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नौ हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने इन मौतों के संबंध में कोई विशिष्ट ब्यौरा तो नहीं दिया लेकिन अमरनाथ यात्रियों और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की मौत का सबसे आम कारण अधिक ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन सांद्रता के कारण दिल का दौरा पड़ना होता है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक यात्रा के दौरान नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ यात्री और आईटीबीपी का एक कर्मी शामिल है।