#प्रदेश #राष्ट्रीय

Breaking : दिल्ली के बाद बंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट मोड पर, जांच शुरू

Advertisement Carousel

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बाद बंगलूरू के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद बंगलूरू प्रशासन सतर्क हो गया है। शहर के सभी स्कूलों में तलाशी और जांच शुरू कर दी गई है।



इससे पहले, राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह एक दो नहीं बल्कि 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। शुक्रवार तड़के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।