रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरूवार शाम को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर के लिए अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।