० चैतन्य बघेल को ई डी ने लिया हिरासत में
रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में गूंजा। छापेमारी के बाद ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को हिरासत में ले लिया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा- सदन के बाहर ईडी का दबाव है, भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है. आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है. ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है. दिनभर के आज की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं, कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए।