Close

छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा अंचल में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर और बिलासपुर संभाग में भी हो सकती है हल्की बारिश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखी जा रही है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली।



भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से शनिवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर, बिलासपुर ,दुर्ग ,भिलाई ,राजनांदगांव ,बलौदाबाजार समेत आसपास के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा सक्रिय मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के बीजापुर ,दंतेवाड़ा ,सुकमा ,कोंडागांव ,नारायणपुर और बस्तर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा , बलरामपुर-रामानुजगंज ,सूरजपुर ,कोरिया ,जशपुरजिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी गिरावट दर्ज की गई है। किसान मानसून की अच्छी बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन शहरों में ट्रैफिक और जलजमाव की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है।

 

scroll to top