रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने 19 जुलाई को अगले 3 घंटों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं (Strong Wind 30–40 KMPH) के साथ मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। रायपुर समेत प्रदेश के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर (IMD Raipur) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम वर्षा (Moderate Rainfall) के साथ तेज गरज-चमक (Lightning Activity) और आंधी-तूफान (Windstorm) की संभावना जताई गई है।