Close

कनाडा के एडमोंटन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर बनाए भित्तिचित्र

 

दिल्ली। कनाडा के एडमॉन्टन में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, दीवारों पर भित्तिचित्र बना दिए गए। घटना के बाद कनाडा में विश्व हिंदू परिषद ने इसकी निंदा की और कनाडा सरकार से बढ़ती चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया। संगठन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “वीएचपी कनाडा एडमोंटन में बीएपीएस मंदिर में हिंदूफोबिक भित्तिचित्र और बर्बरता की कड़ी निंदा करता है।” इसमें कहा गया है, “हम कनाडा में सरकार के सभी स्तरों से हमारे देश में शांतिप्रिय हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बढ़ती चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ निर्णायक रूप से कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।”

यह पहला मामला नहीं है जब हाल ही में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा किसी मंदिर को इस तरह की भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया हो। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ा दी हैं.

scroll to top