Close

छत्तीसगढ़ में आज 11 जिलों में होगी बारिश, बिजली गिरने और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े ना होने की अपील

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधि फिर से तेज हो गई है। प्रदेश के 11 जिलों में आज हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो।



मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है। यहां कई जिलों में बारिश हो रही है, तो कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है ,राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई।

 

scroll to top