Close

PM Modi UK Visit:ब्रिटेन पहुंचे पीएम , मोदी-मोदी के नारे से गूंजा लंदन, बिहू नृत्य-ढोल की थाप से हुआ पीएम का स्वागत

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे। पीएम मोदी के ब्रिटेन पहुंचने के साथ ही भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। देखा जाए तो प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल भारतीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लिए कूटनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। कारण है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने है। इतना ही नहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे।



पीएम मोदी की ब्रिटेन दौरे को लेकर लंदन में रहने वाली प्रवासी सदस्य गायत्री लोकहांडे ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से मिलने की बहुत खुशी है। मैंने उनसे पहले ओडिशा में प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में मुलाकात की थी। यह मेरा दूसरा मौका है। उन्होंने कहा कि मैं ‘भारत को जानिए क्विज’ की विजेता हूं। हम पीएम की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ होने वाले व्यापार समझौते का इंतजार कर रहे हैं।

ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह देखकर पीएम मोदी ख़ुशी
ब्रिटेन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के बात कहा कि वहां भारतीय समुदाय ने उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भारतीय लोगों का भारत के विकास के प्रति प्यार और उत्साह देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। यह लगाव और समर्थन बहुत ही प्रेरणादायक है।

 

वहीं, रामचंद्र शास्त्री ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम पूरे परिवार के साथ आए हैं। पीएम मोदी एक क्रांतिकारी व्यक्ति हैं। वे सिर्फ भारत के विकास की ही बात नहीं करते, बल्कि पूरी दुनिया के कल्याण की सोचते हैं। वे वेद, पुराण, उपनिषद जैसी पवित्र ग्रंथों को समझते हैं और सभी लोगों के भले की बात करते हैं। मुझे उन्हें फिर से मिलने का मौका पाकर खुशी हुई।

 

scroll to top