Close

CG Weather:प्रदेश में हो रही जमकर बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न, गांवों में बाढ़ की स्थिति


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर।प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने कहर मचा रही है। देर रात राजधानी रायपुर में हुई बारिश से आसपास के गांव में बाढ़ की स्थिति हो गई है। राजधानी से लगे सेजबाहर भाठागांव और आपास के गांवो के सड़कों पर पानी भर गई है। इलाके के घर पानी में लगभग डूब गए हैं।



हालत ये हो गई है कि पूरे बस्ती के लोग अब निकल कर के ग्राम पंचायत भवन में शिफ्ट हो गए। लोगों कि कहना है कि ऐसी स्थिति करीब आठ वर्ष बाद पुन आई है। उस दौरान भी निगम व जिलाधिकारियों ने आकर देखा था और नाले, नालियो के बहाव को सुधारे की बात कही थी। लेकिन दोबारा बाढ़ आ गई और सुधार नहीं किया गया। बताया गया है कि पास के रपटे की ऊंचाई बढ़ाने से बैक वॉटर बस्ती में भरता है।

scroll to top