Close

राज्य स्तरीय शतरंज की आयोजित प्रतियोगिता में वेदांश ने किया अंडर 9 केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त

Advertisement Carousel

० उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने ट्रॉफी मेडल देकर किया सम्मानित



० मुंगेली में चार दिनों तक खिलाड़ियों के खेला शह मात का खेल

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर 19 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप मुंगेली में 26 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागिता निभाई। जांजगीर चांपा से वेदांश यादव एवं आयुष मलहोत्रा ने भाग लिया। जिसमें वेदांश यादव ने स्पेशल कैटेगरी अंडर 09 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ट्रॉफी और मेडल अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री  अरूण साव के द्वारा वेदांश को ट्राफी प्रदान कर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा से दो खिलाड़ी वेदांश यादव और आयुष मल्होत्रा ने शिरकत करते हुए जिले का प्रतिनिधित्व किया। इनकी इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष  देवेन्द्र राठौर सहित संघ के पदाधिकारियों एवं कोच  देवेन्द्र यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

scroll to top