Close

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर,दिसंबर तक मिल सकती है जयपुर और रांची के लिए नई हवाई सेवा

Advertisement Carousel

रायपुर। इस महीने 16 अगस्त से प्रयागराज व अगले महीने 23 सितंबर से रायपुर से हैदराबाद की उड़ान की सौगात मिलने के बाद इस वर्ष दिसंबर तक रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान भी मिल सकती है। इसके लिए ट्रैवल्स संचालकों ने विमानन कंपनी को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में बताया गया है कि रायपुर से इन शहरों के लिए काफी ट्रैफिक मिलेगा और लगातार यात्रियों की मांग बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी भी इन क्षेत्रों के लिए फ्लाइट शुरू करने नई फ्लाइट देख रही है।



 

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि काफी समय से रायपुर से जयपुर उड़ान की मांग की जा रही है। विमानन कंपनी द्वारा तो शेड्यूल भी तय कर लिया गया है, लेकिन फ्लाइट न होने के कारण अभी तक यह उड़ान शुरू नहीं हो सकी है।

व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि उन्होंने रायपुर से जयपुर, रायपुर से राजकोट, रायपुर से रांची उड़ान शुरू करने के लिए विमानन कंपनी को पत्र भी लिखा है। पिछले दिनों उनके संस्थान में ही विमानन कंपनी के प्रतिनिधि भी आए हुए थे, उस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों के पास यह मांगे भी रखी।

 

scroll to top