Close

मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Advertisement Carousel

मुंबई। दिग्गज मलयालम एक्टर प्रेम नजीर के बेटे और मशहूर एक्टर शानवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शानवास का 71 वर्ष की उम्र में किडनी संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। इस खबर के सामने आती ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है



एक्टर शानवास के निधन की जानकारी उनके परिवार ने मीडिया को दी। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात शानवास की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। साथ ही बताया गया कि एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वो किडनी संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे।

शानवास का करियर
मशहूर मलयालम एक्टर प्रेम नजीर के बेटे थे शानवास भी मलयालम फिल्म और टीवी सीरियल्स के जाने-माने एक्टर थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘प्रेमगीतंगल’ से की थी, जिसे बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित किया गया था। इसके बाद शानवास ने 50 से ज्यादा मलयालम फिल्मों में काम किया और कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी नजर आए। ‘मजहानिलवु’, ‘नीलागिरी’, ‘मणिथली’, ‘गानम’, ‘आजी’, ‘ह्यूमन’ इत्यादि उनके करियर की शानदार फिल्में हैं। दिवंगत एक्टर को आखिरी बार साल 2022 में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जनगणमन’ में देखा गया था।

 

scroll to top